Miscellaneous Sentences-III


UBS ENGLISH SPEAKING COURSE

क्या बात है?
What’s the matter?
मैं उससे पीछा छुड़ाकर प्रसन्न होऊंगा.
I shall be happy to get rid of her.
कल अवश्य आइयेगा.
Do come tomorrow.
तुम्हारा क्या जाता है?
What do you lose?
राम नाम सत्य है.
The name of God alone is true.
बाज़ार ठंडी है.
The market is dull.
पुलिस मेरे पीछे पड़ी है.
The police are after me.
तुम किस फेर में हो?
What are you at?
मैं दूध पीता बच्चा नहीं हूँ.
I wasn’t born yesterday.  
उसका नाम बिकता है.
His name  sells. 
तुम्हारे घर तो सोना बरसता है.
You’re minting money.   
वह खून का घूँट पीकर रह गया.
He pocketed the insult. 
उनमें गरमा-गरमी हो गयी.
They exchanged  hot words.
मेरा तुमसे कुछ लेना देना नहीं है.
I owe you nothing.  
मिसेज़ शर्मा झूठी शान दिखाती हैं.
Mrs. Sharma gives  herself  airs.
घड़ी मिला लीजिये.
Please set  the  clock.
क्या रघु घड़ी देख लेता है?
Can Raghu read the watch?
सूरज ने उल्टी टी-शर्ट पहनी है.
Suraj has put on the T-shirt inside out.
खुद को सुधार लो.
Mend your ways.
ज़मीर को घर की याद सताती है.
Zamir is home-sick.
रानी रोते-रोते सो गयी.
Rani wept herself to sleep.
ठोकर खाकर मनुष्य को अक्ल आती है.
One is  wiser after the event.
यह किसकी बदमाशी / करतूत है?
Whose mischief  is this?
जैसा तुम चाहो.
As you please.
मेरी कमीज़ फटी है.
My shirt is torn.