Conversation Between An Uncle And A Boy


सोनू : हेलो अंकल, सायंकाल की नमस्ते. 
Sonu : Hello uncle, good evening. 
अंकल : नमस्ते सोनू बेटे. अन्दर आओ.
Uncle : Good evening Sonu my son. Come in.

सोनू : धन्यवाद अंकल. क्या पीयूष घर पर है?
Sonu : Thank you uncle. Is Piyush at home?
अंकल : नहीं, वो तो बाज़ार गया है. और बताओ, कैसे आना हुआ?
Uncle : No, he has gone to market. Well, tell me, what brings you here?

सोनू : आज मैं स्कूल नहीं गया था. इसलिए गृहकार्य के बारे में पूँछने आया था.
Sonu : Today I couldn’t go to school. So, I wanted to ask about homework.
अंकल : ठीक है. वह आता ही होगा. आओ तब तक बात करें.
Uncle : That’s good. He would be coming in a short while. Let’s talk till then.
सोनू : जी अंकल.
Sonu : Of course, uncle. 
    
अंकल : तो सोनू, पढ़ाई कैसी चल रही है?
Uncle : Well Sonu, how is your study going on?
सोनू : बिलकुल ठीक.
Sonu : It’s all right.

अंकल : तुम किस कक्षा में हो?
Uncle : In which class are you?
सोनू : कक्षा : में.
Sonu : In class six.
 
अंकल : किस वर्ग में?
Uncle : In which section?
सोनू : वर्ग सी में.
Sonu : In section C. 

अंकल : तुम्हारे कक्षा अध्यापक कौन हैं?
Uncle : Who’s your class teacher?
सोनू : श्री पाठक हमारे कक्षा अध्यापक हैं.
Sonu : Mr. Pathak is our class teacher. 

अंकल : वह तुम्हें क्या पढ़ाते हैं?
Uncle : What does he teach you?
सोनू : वह हमें विज्ञान पढ़ाते हैं.
Sonu : He teaches us Science. 

अंकल : तुम्हारी कक्षा में कितने छात्र हैं?
Uncle : How many students are there in your class?
सोनू : 35 छात्र हैं.
Sonu : There are 35 students. 

अंकल : तुम्हारी कक्षा का मॉनिटर कौन है?
Uncle : Who is your class monitor?
सोनू : शुभम् गुप्ता.
Sonu : It’s Shubham Gupta. 

अंकल : तुम्हारी कक्षा का सबसे अच्छा विद्यार्थी कौन है?
Uncle : Who is the best student of your class?
सोनू : रचना कोहली.
Sonu : It’s Rachna Kohli.

अंकल : तुम्हारा सबसे पक्का दोस्त कौन है?
Uncle : Who is your best friend?
सोनू : पीयूष ही मेरा सबसे पक्का दोस्त है.
Sonu : It’s Piyush who is my best friend. 

अंकल : तुम स्कूल कैसे जाते हो?
Uncle : How do you go to school?
सोनू : साइकिल से.
Sonu : By cycle.

अंकल : तुम्हारे शौक क्या है?
Uncle : What are your hobbies?
सोनू : अंकल, मुझे क्रिकेट खेलना और इंटरनेट चलाना पसंद है.
Sonu : Uncle, playing cricket and surfing internet.

अंकल : और भविष्य में तुम क्या बनना चाहते हो?
Uncle : And what do you want to be in future?
सोनू : मैं डॉक्टर बनना चाहता हूँ.
Sonu : I want to be a doctor.

अंकल : तब तो तुम्हें बहुत पढाई करनी चाहिए.
Uncle : Then you will have to study hard. 
सोनू : जी अंकल.
Sonu : Yes uncle.  :)