Time (समय)


आजकल के भागदौड़ भरे जीवन में समय बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. समय की महत्ता को ध्यान में रखते हुए UBS ENGLISH SPEAKING COURSE में हमने कुछ महत्वपूर्ण वाक्यों का चयन किया है जिनका दैनिक जीवन में हम बार-बार प्रयोग करते हैं. आप भी इन्ही से मिलते-जुलते वाक्य बनाकर अपनी वार्तालाप में इनका प्रयोग करें और धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलें

1. आप कब उठते हैं?
When do you get up?

2. विद्यार्थियों को सुबह ज़ल्दी उठना चाहिए.
Students should get up early in the morning.  

3. आज क्या तारीख है?
What’s the date today?

4. अपने समय का पूरा उपयोग करो.
Make the best use of your time.  

5. मेरी घड़ी रोज़ दस मिनट आगे हो जाती है.
My watch gains ten minutes daily.  

6. उसका जन्मदिन कब होता है?
When is his/her birthday?

7. मुझे वहां चार बजे पहुंचना है.
I have to reach there by 4 o’ clock.  

8. समय कीमती है.
Time is precious.  

9. मुझे लगता है आप अपना समय नष्ट कर रहे हैं.
I think you are wasting your time.  

10. गांधीजी एक-एक मिनट के पाबंद थे.
Gandhiji was punctual to the minute.  

11. हमें एक घंटे की देरी हो गयी है.
We’re late by an hour.

12. हर चीज़ का सही समय होता है.
Theirs is a time for everything.   

13. गया वक़्त हाथ नहीं आता.
Time once lost can never be regained. 

14. सोने का समय हो गया है.
It’s time to sleep.
Or
It’s time to go to bed.   

15. दस बजे से थोडा पहले.
A little before ten.  

16. क्या बजा है?
Time please.