Chapter-9 (Use of There)


अंग्रेजी बोलचाल में There का काफ़ी महत्व है. अनेक मुश्किल से प्रतीत होने वाले Structures को There का प्रयोग करके आसान बनाया जाता है. नीचे दिए गए कुछ उदाहरणों से यह स्पष्ट हो जाता है :

इसमें कोई शक नहीं है.
There is no doubt about it.
विद्यालय में मात्र दो अध्यापक थे.
There were only two teachers in the school.
बाग़ में अनेक पेड़ थे.
There were many trees in the garden.
कुछ ग़लतफ़हमी है.
There is some misunderstanding.
कुछ समस्या है.
There is some problem.
मैदान में बहुत भीड़भाड़ थी.
There was large crowd in the field.
क्या कोई चिंताजनक बात है.
Is there any serious matter?
इमामबाड़े के पास एक गहरा कुआँ है.
There is a deep well near Imambara.
पूरे भारत में पोस्त ऑफिस की हजारों शाखाएं हैं.
There are thousands of branches of post office all over India.
स्कूल में कितने कमरे हैं?
How many rooms are there in the school?
लोकतंत्र और राजतंत्र में बड़ा अंतर है.
There is much difference between democracy and autocracy.
जहाँ आग, वहाँ धुआं.
Where there is fire, there is smoke.
हर जगह काफ़ी प्रतियोगिता है.
There is tough competition everywhere.
हर कार्य का उचित समय होता है.
There is a proper time for every work.
शहरों में बड़ा प्रदूषण है.
There is much pollution in cities.
हमारी कॉलोनी में एक बड़ा पार्क है.
There is a big  park in our colony.
हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं था.
There was no relation between us.
कितने आदमी थे?
How many men were there?