Chapter-10 (Possessive Adjectives)


जिन विशेषणों का प्रयोग अधिकार या सम्बन्ध व्यक्त करने के लिए किया जाता है, उन्हें सम्बन्धवाचक विशेषण (Possessive Adjective) कहते हैं. अंग्रेजी अनुवाद करने में इनके महत्व को नकारा नहीं जा सकता.
इनका प्रयोग सदा noun के पहले होता है.

My, your, our, their, his, her और its Possessive Adjectives हैं. इनके हिंदी अर्थ इस प्रकार हैं :

My
मेरा, मेरी, मेरे
Your
तुम्हारा, तुम्हारी, तुम्हारे, आपका, आपकी, आपके
Our
हमारा, हमारी, हमारे
Their
उनका, उनकी, उनके
His
उसका, उसकी, उसके (पुर्लिंग के लिए)
Her
उसका, उसकी, उसके (स्त्रीलिंग के लिए)
Its
उसका, उसकी, उसके, इसका, इसकी, इसके (नपुंसकर्लिंग के लिए)

आइए UBS ENGLISH SPEAKING COURSE के माध्यम से Possessive Adjectives के व्यावहारिक प्रयोग को समझें. निम्नलिखित उदाहरणों को पढ़कर उनको आत्मसात करें

सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences)
यह मेरी कार है.
This is my car.
वह आपकी शर्ट है.
That is your shirt.
ये उसके कंचे हैं.
These are his marbles.
वे उसकी साड़ियाँ हैं.
Those are her sarees.
उनके कुत्ते सफ़ेद हैं.
Their dogs are white.
यह इसकी पूँछ है.
It is its tail.
वह तुम्हारी भाभी हैं.
She is your sister-in-law.
यह आपकी संपत्ति थी.
It was your property.
वह (वो) हमारे पारिवारिक डॉक्टर थे.
He was our family doctor.
उसका भाई मेरा साला था.
Her brother was my brother-in-law.
हमारा दुश्मन बहुत होशियार था.
Our enemy was very clever.
श्रीमान अमित उसके (उनके) पति थे.
Mr. Amit was her husband.
उनके पड़ोसी घमंडी थे.
Their neighbours were proud.

 नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences)
यह मेरी पायल नहीं है.
This is not my anklet.
वह उसकी बैलगाड़ी नहीं है.
That is not his bullock cart.
ये इसके पहिये नहीं हैं.
These are not its wheels.
वे हमारे रिश्तेदार नहीं हैं.
They are not our relatives.
रूपक मेरा सौतेला भाई नहीं है.
Roopak is not my step brother.
यह उनका सामान नहीं था.
It was not their luggage.
यह उसकी जड़ नहीं थी.
This was not its root.
ये उसकी पत्रिकाएँ नहीं थी.
These were not his magazines.
मेरे मामा उसके चाचा थे.
My maternal uncle was his uncle.
वे उनके पौधे नहीं थे.
Those were not their plants.