Chapter-11 (Possessive Pronouns)


जिन सर्वनामों का प्रयोग अधिकार या सम्बन्ध व्यक्त करने के लिए किया जाता है, उन्हें सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Possessive Pronouns) कहते हैं. अंग्रेजी अनुवाद करने में इनके महत्व को नकारा नहीं जा सकता.
UBS ENGLISH SPEAKING COURSE के माध्यम से हम आपको इन सर्वनामों के महत्व से अवगत करवा रहे हैं.

इस सम्बन्ध में निम्नलिखित सारणी महत्वपूर्ण है :
Personal Pronoun
Possessive Adjective
Possessive Pronoun
I
My
Mine
You
Your
Yours
We
Our
Ours
They
Their
Theirs
It
Its
X
He
His
His
She
Her
Hers

आइए अब निम्नलिखित उदाहरणों को देखें :

सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences)
यह कमरा मेरा है.
This room is mine.
वे घोड़े आपके हैं.
Those horses are yours.
वह उसका है.
This is his.
वह उसकी है.
That is hers.
ये पंखे हमारे थे.
These fans were ours.
यह स्कूटर मेरा था.
This scooter was mine.

 नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences)
यह दवात मेरी नहीं है.
This inkpot is not mine.
वे गमले हमारे नहीं हैं.
Those pots are not ours.
यह दवा तुम्हारी नहीं है.
This medicine is not yours.
ये उसके नहीं थे.
These were not hers.
वह खेत आपका नहीं था.
That field was not yours.
वे उनके नहीं थे.
Those were not theirs.

 प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentences)
क्या यह कार मेरी है?
Is this car mine?
क्या वह कुत्ता आपका नहीं है?
Is that dog not yours?
क्या वे उसके नहीं हैं?
Are those not his?
क्या ये हमारे हैं?
Are these ours?
क्या यह कुल्हाड़ी उनकी थी?
Was this axe theirs?
क्या वे कबूतर हमारे नहीं थे?
Were those pigeons not ours?
क्या वह फैक्ट्री उसकी थी?
Was that factory hers?