Chapter-8 (Use of It)


अंग्रेजी बोलने में महारथ हासिल करने के लिए it के प्रयोग का ज्ञान होना आवश्यक है. lt का प्रयोग करके अनेक प्रकार के structures बनाये जाते हैं. UENGLISH SPEAKING COURSE में दिए गए निम्न उदाहरणों से यह स्पष्ट हो जायेगा :
(i)
मैं हूँ.
It’s me./ It’s I.
सात बजे हैं.
It’s 7 o’ clock.            
Or
It’s seven.
बहुत अँधेरा है.
It’s pitch dark.
आज बहुत सर्दी है.
It’s very cold today.
यह बहुत गरम है.
It’s very hot.
मोहन था.
It was Mohan.
शाम है.
It’s evening.
उमस भरी रात थी.
It  was a humid night.
बहुत कठिन है.
It’s very difficult.
सविता है.
It’s Savita.
आज वर्ष होगी.
It will rain today.
कल रात बहुत ठण्ड थी.
It was very cold last night.
More Structures 
यही वह लड़का था जो परीक्षा में अव्वल आया है.
It was the boy who topped in the examination.
यही वह औरत है जो कल भाषण देगी.
It’s the lady who will deliver a speech tomorrow.
वह गांधीजी ही थे जिन्होंने  सत्याग्रह शुरू किया.
It was Gandhiji who started Satyagraha.
वह ईश्वर ही था जिसने मुझे बचाया.
It was God who saved me.
इसी बच्चे ने रेस जीती.
It is the child who won the race.
 (ii) 
तुम्हारे साथ काम करना बड़ा सुखद है.
It’s so nice to work with you.
उसकी सलाह मानना एक बड़ी भूल थी.
It was a blunder to ignore his advice.
आग से खेलना बहुत खतरनाक है.
It’s very dangerous to play with fire.
भारत को जीतते हुए देखना कितना आश्चर्यजनक है.
It’s very wonderful to watch India winning.
उसके साथ बैठना बहुत उबाऊ है.
It’s very boring to sit with him.
 (iii)
सभी रिश्तेदारों को बुलाना बड़ा कठिन था.
It was very difficult inviting all the relatives.
समय बचाना बहुत ज़रूरी है.
It’s very essential saving the time.
गमलों में पौधे लगाना अत्यंत रोचक है.
It is interesting growing plants in pots.
तुमसे अचानक मिलना सुखद लगा.
It was nice meeting you suddenly.
घास पर टहलना आनंददायक है.
It’s pleasurable walking on the grass.
Some More Sentences
इस समय यह समझना मुश्किल है.
It’s difficult to understand at this time. 
वहाँ पहुंचना आसान नहीं था.
It was not easy to reach there.
श्री बोस से मिलना एक सुखद अनुभव था.
It was a great experience to meet Mr. Bose.
तुम्हें भूलना आसान था. 
It was not easy to forget you.
इससे हमारा काम आसान हो जायेगा.
It will make our task easy.
इससे क्या फर्क पड़ता है?
What does it matter?
इसकी हर जगह प्रशंसा हुई.
It was appreciated everywhere.
सन 2010 था जब में उससे पहली बार मिला.
It was 2010 when I met her first.
वर्षा क्यों होती है?
Why does it rain?
बर्फ पड़ रही थी.
It was snowing.
बसंत का समय था.
It was spring.
बूंदा-बांदी हो रही है.
It’s drizzling.
मार्च में बारिश नहीं होती है.
I does not rain in March.
Memorable Points :
1. It’s it is का संक्षिप्त रूप है और बोलचाल में प्रायः यही प्रयोग होता है.
2. उपर्युक्त उदाहरणों में भाग (ii) में verb का infinitive form (to + verb) प्रयोग किया जाता है.
3. भाग (iii) में verb का gerund form (verb + ing) प्रयोग किया जाता है.