Miscellaneous Sentences-I



 UBS ENGLISH SPEAKING COURSE

मैंने उनको धूम्रपान करने से मना किया.
I forbade them to smoke.
कृपया नमक कम खाएं.
Please cut down on salt.
वह लगभग 20 साल की है.
She’s around twenty.
मेरे बगल में खड़े हो.
Stand by me.
वह बेईमान के अलावा कुछ भी हो सकती है.
She can be anything but dishonest.  
नल खोलो.
Turn the tap on.
नल बंद करो.
Turn the tap off.
सात बजकर 20 मिनट हुए हैं.
It’s 20 past seven.
क्या चल रहा है?
What’s up?
उसे राइफल से गोली मारी गयी.
He was shot with a rifle.
एक नहीं बल्कि तीन बच्चों ने मुझे मारा.
Not only one but three children beat me.
यह योजना फेल हुई तो क्या करेंगे?
What if this plan fails?
ज्यादा अध्यापकों को इसके बारे में जानकारी नहीं थी.
Not many teachers knew about this.
नहीं, यह मेरा अपना है.
No, it’s my own.
और थोडा लें.
Take some more.
किसी किसी ने तुम्हें बताया होगा.
Someone or other must have told you.
जो कुछ होगा, होगा.
Whatever will be, will be.
तुम चोरों के चोर हो.
You’re thief of thieves.
पता नहीं क्यों लोग लड़ते हैं?
Don’t know why people fight?
पिताजी को कॉफ़ी की आदत है.
Dad is used to coffee.
कहीं वर्षा हो जाए.
Lest it should rain.
मैं तुमसे डरता हूँ.
I fear you.
कैसे तकलीफ की?
What brings you here?
शाम चार से : बजे के बीच आओ.
Come between 4 p.m. and 6 p.m.
आप किससे बात कर रहे थे?
Who were you talking to?