Learn English For Free



प्रिय मित्रों,
अंग्रेजी भाषा के UBS ENGLISH SPEAKING COURSE मेंआपका स्वागत है. अब अंग्रेजी भाषा को पढना, लिखना और समझना हो गया है बेहद आसान क्योंकि हमने शुरू किया है – UBS ENGLISH SPEAKING COURSE जो एक नि:शुल्क ऑनलाइन सेवा है आपको अंग्रेजी भाषा से परिचित कराने के लिए.
जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि घर हो या ऑफिस, दुकान हो या शौपिंग मॉल, बस हो या ट्रेन, लोकल बस हो या मेट्रो, हर जगह हर इन्सान को कहीं कहीं अंग्रेजी का सहारा लेना ही पड़ता है. बिना अंग्रेजी के ज्ञान के तो आज आप दूसरों को अपनी बात समझा सकते हैं और ही दूसरों की बात आसानी से समझ सकते हैं. आप भारत में हों या विदेश में, अंग्रेजी के ज्ञान के बिना आपका गुज़ारा दिन-प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है. गौवों, कस्बों और छोटे शहरों में तो भले ही काम चल जाए पर महानगरों में तो अंग्रेजी का ज्ञान एक मूलभूत आवश्यकता बनता जा रहा है. जब से मोबाइल और कंप्यूटर क्रांति देश में आई है, तब से तो अंग्रेजी आपस में संपर्क करने का मुख्य साधन हो गई है.
किसी ज़माने में अंग्रेजी अधिक पढ़े-लिखे लोगों की भाषा समझी जाती थी पर अब यह आम इंसान की भाषा है. भूमंडलीकरण के इस दौर में कोई भी व्यक्ति अंग्रेजी का जानकार बने बिना अपनी तरक्की की बात सोच भी नहीं सकता. संक्षिप्त रूप में, अगर आपको तरक्की की राह पकड़नी है तो वह राह अंग्रेजी के दरवाजे से ही शुरू होती है.
पुरानी कहावत है, “आवश्यकता आविष्कार की जननी हैऔर यह सच भी है. जैसे-जैसे अंग्रेजी आम भाषा बनने लगी, लोगों में उसे सीखने की रूचि जाग्रत होने लगी या यों कहें कि इसे सीखना उनकी मजबूरी बन गयी. देखते ही देखते भारतीय बाज़ार English Speaking Courses
से भरने लगे. तमाम तरह की पुस्तकें, पत्रिकाएँ, CDs, DVDs बाज़ार में उतरने लगीं और लोगों को 60 दिन, 90 दिन, 100 दिन आदि में अंग्रेजी भाषा का विद्वान बनाने का दावा करने लगीं. ये दावे कितने सच्चे हैं, ये आप सभी अच्छी तरह जानते ही होंगे. वास्तव में किसी भाषा का सिद्धहस्त होने के लिए कोई भी समय सीमानिर्धारितकरना एकदम बेतुका है.
भारतवासियों के लिए अंग्रेजी एक विदेशी भाषा है और इसी का फायदा बाजारवाद में जी भरकर उठाया है. धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलना सीखने के नाम पर सैकड़ोंहजारों रुपयों की पुस्तकें, पत्रिकाएँ, CDs, DVDs खरीदने के बाद भी नतीजा अधिकतर शून्य ही रहता है.
मौजूदा वेबसाइट इसी समस्या को ध्यान में रखकर बनायी गयी है. अब आप ENGLISH SPEAKING COURSE ऑनलाइन पढ़ सकते हैं, समझ सकते हैं और अभ्यास प्रश्न हल कर सकते हैं. यह सभी कुछ नि:शुल्क है. आज इन्टरनेट घर-घर है. जिनके पास कंप्यूटर की सुविधा नहीं भी है, वो मोबाइल पर इन्टरनेट की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. इसीलिए हमारा यह कोर्स शीघ्र ही घर-घर कर कोर्स बन जायेगा. ऐसा हमारा विश्वास है.
आप इस कोर्स को पूरी तरह पढ़ें, समझें और अभ्यास करें. साथ ही आप इस कोर्स में और क्या-क्या चाहते हैं वो भी हमें बताएं.