UBS ENGLISH SPEAKING COURSE के इस पाठ में हम आपको अंग्रेजी में अभिवादन करने के तरीके सिखायेंगे.  
प्रत्येक भाषा में अभिवादन का अपना महत्व है और प्रत्येक भाषा में इनका अलग-अलग तरीका है. अंग्रेजी भाषा में भी अभिवादन और शिष्टाचार का काफ़ी महत्व है. अंग्रेजी भाषा का अच्छा जानकार होने के लिए इन तौर-तरीकों का अभ्यास आवश्यक है. नीचे दिए गए उदाहरणों से आपको काफ़ी मदद मिलेगी

 प्रात: काल से दोपहर 12 बजे तक

अगर आपको कोई प्रात: काल से दोपहर 12 बजे तक मिले या आप किसी के घर जाएँ या कोई आपके घर आये तो उससे नमस्ते या नमस्कार करने का तरीका इस प्रकार है.
नमस्ते चाचाजी!
Good morning, Uncle!
नमस्ते पिताजी!
Good morning, Daddy!
नमस्ते मैडम!
Good morning, ma’am!

* ma’am madam का संक्षिप्त रूप है. आजकल मैडम बोलकर प्राय: मैम ही बोला जाता है. 
नमस्ते दादाजी!
Good morning, grandpa!
नमस्कार दुबेजी!
Good morning, Mr. Dubey!


दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक
अगर आपको कोई दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक मिले या आप किसी के घर जाएँ या कोई आपके घर आये तो उससे नमस्ते या नमस्कार करने का तरीका इस प्रकार है.
नमस्ते सर!
Good afternoon, Sir!
नमस्ते बहन!
Good afternoon, Sister!
नमस्ते बच्चों!
Good afternoon, children!
नमस्ते मिसेज़ खन्ना!
Good afternoon, Mrs. Khanna!
नमस्कार शोभितजी!
Good afternoon, Mr. Shohit!

शाम 5 बजे के बाद
अगर आपको कोई शाम 5 बजे के बाद मिले या आप किसी के घर जाएँ या कोई आपके घर आये तो उससे नमस्ते या नमस्कार करने का तरीका इस प्रकार है.
नमस्ते माधव!
Good evening, Madhav!
नमस्ते मेरे बेटे!
Good evening, my dear son!
नमस्ते दादाजी!
Good evening, grandpa!
नमस्ते प्यारी बच्ची !
Good evening, lovely girl!
नमस्कार सुश्री नीना!
Good evening, Miss. Neena!

 रात को विदाई के समय
शुभ रात्रि!
Good night!  OR  Sweet dreams!
शुभ रात्रि प्रिय!
Good night dear!
शुभ रात्रि सीमा!
Good night Seema!

ऊपर दिए गए वाक्य केवल अभिवादन सूचक हैं. अंग्रेजी भाषा में सामान्य व्यवहार के लिए आपको और भी बहुत से वाक्यों का प्रयोग करना पड़ता है. इनमें से कुछ उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं.  

कृपया
Please.
मुझे खेद है.  
I’m sorry.

 * I’m sorry I am sorry का संक्षिप्त रूप है.
धन्यवाद.
Thanks.
आपको धन्यवाद.
Thank you.
माफ़ कीजिये.
Excuse me.
आपका स्वागत है.
You’re welcome.

* You’re you are का संक्षिप्त रूप है.
जैसा आप चाहें.         
As you wish/ As you please.
अच्छा धन्यवाद.        
Fine, thank you.
मैं आपका बहुत आभारी हूँ.
I’m highly obliged to you.

* I’m I am का संक्षिप्त रूप है.
पहले आप.
After you.
श्रीमान मुझे खेद है.
Sorry Sir.
सब ठीक-ठाक है.
Everything is all right.
ठीक है.
It’s O.K.

* It’s it is का संक्षिप्त रूप है.
कोई बात नहीं.
Don’t mind.
आपसे मिलकर ख़ुशी हुई.
Nice to meet you.
कहने की ज़रुरत नहीं/ कोई ज़रुरत नहीं.
No mention please.
मैं आपका बहुत एहसानमंद हूँ.
I’m grateful to you.
आप वास्तव में मेरे शुभचिंतक हैं.
You are really a well wisher of mine.
मुझे थोड़ी देर हो गयी.
I got a little late.
इसे अपना ही समझें.
It’s all yours.
थोड़ा धीमें बोलें.
Will you please speak slowly?
ज़रा ध्यान दें.
May I have your attention please?
कष्ट के लिए क्षमा.
Sorry for the inconvenience.
मैं पूरी कोशिश करूँगा.
I’ll try my level best.

* I’ll  I will का संक्षिप्त रूप है.
आपकी बड़ी कृपा है.
That’s very kind of you.

तो ये थे कुछ उदाहरण अंग्रेजी भाषा में शिष्टाचार निभाने के. आप भी इसी प्रकार के अन्य  वाक्य बनाकर अपने मित्रों, दोस्तों, सहकर्मियों के साथ बातचीत करें.


Memorable Points:
1. याद रखिये अंग्रेजी में सभ्यता का बड़ा महत्व है. अंग्रेजी में बातचीत के दौरान दो शब्दों का बड़ा महत्व है & Sorry  और Please. ये दोनों शब्द इतने प्रचलित हो चुके हैं कि हर पढ़ा-लिखा व्यक्ति इनका प्रयोग करता है. आप भी बातचीत के दौरान इन शब्दों का खुलकर प्रयोग करें. इसमें हिचकिचाएँ नहीं.

About Sorry : Sorry कहने में कुछ लोग अपना अपमान महसूस करते हैं परन्तु आप ऐसा हरगिज़ करें. अंग्रेजी में बहुत छोटी-छोटी गलतियों के लिए माफ़ी मांगने के लहजे मेंसॉरी बोला जाता है. उदाहरण के लिए, यदि पार्टी में आपका हाथ किसी के हाथ से छू जाए तो आप तुरंत बोलेंगें- Sorry. यदि आप इसमें हिचकिचायेंगे तो आप असभ्य कहलायेंगे.

 About Please :  इसी प्रकार Please शब्द का भी अपना अलग ही आकर्षण है. इसे बोलने का भी प्रयास करें. यदि आपको किसी से कोई वस्तु माँगनी हो, कुछ पूँछना हो, कोई आज्ञा माँगनी हो तो Please का प्रयोग अवश्य करें. इस सम्बन्ध में निम्नलिखित उदाहरणों को पढ़ें और समझें:

क्या बजा है?
What’s the time please?
क्या आप मुझे एक गिलास पानी देंगें?
Will you please give me a glass of water?
क्या आप मुझे बोलने देंगे?
Will you please let me speak?
लीजिये.
Please help yourself.
कृपया शांत रहे.
Please keep quiet.

आइए अब इन वाक्यों का अभ्यास करें :

1. नमस्कार मि. खन्ना! (शाम को 6 बजे)
Good evening Mr. Khanna! 

2. नमस्ते पोते! (शाम को 3 बजे)
Good afternoon grandson!

3. नमस्ते रुचिजी! (सुबह 10 बजे)
Good morning Ma’am Ruchi!

4. नमस्ते बेटे! (दोपहर 1 बजे)
Good afternoon son!

5. शुभ रात्रि खुशबू!
Good night Khushboo!

6. कृपया बैठ जाइये.
Please have your seat. 

7. क्या आप मुझे सोने देंगे?
Will you please let me sleep?

8. मुझे खेद है.
I’m sorry. 

9. बुरा मत मानियेगा.
Please don’t mind.  

10. आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.
Many-many thanks to you.