Sounds Of Animals (जानवरों की आवाजें)

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हिंदी भाषा में अलग-अलग जानवरों की आवाजों के लिए अलग-अलग शब्दों का प्रयोग किया जाता है. जैसे : गधे रेंकते हैं, हाथी चिंघाड़ते हैं आदि. उसी प्रकार अंग्रेजी में भी अलग-अलग जानवरों की आवाजों के लिए अलग-अलग शब्दों का प्रयोग किया जाता है. यदि आप अंग्रेजी में किसी से बोलेंगे कि birds are speaking तो सामने वाला तुरंत जान जाएगा कि आप अनाड़ी हैं और आप को अनाड़ी बिलकुल नहीं बनना है. आपको कहना चाहिए, birds are chirping. इसलिए अलग-अलग जानवरों की आवाजों के लिए कौन सी verbs (क्रियाएँ) का इस्तेमाल किया जाता है, इसका अभ्यास कीजिये और सही जानवर के लिए सही शब्द का प्रयोग कीजिये. 

Asses bray गधे रेंकते हैं.
Bears growl भालू गुर्राते हैं.
Bees hum मधुमक्खियाँ गुनगुनाती हैं.
Birds chirp चिड़ियाँ चहचहाती हैं.
Camels grunt ऊँट घुरघुराते हैं.
Cats mew बिल्लियाँ म्याऊं – म्याऊं करती हैं.
Cattle low पशु (मवेशी) डकारते हैं.
Cocks crow मुर्गे कुकड़ू – कूँ करते हैं.
Cows bellow गायें रंभाती हैं.
Crows caw कौए कांव – कांव करते हैं.
Dogs bark कुत्ते भौंकते हैं.
Ducks quack बत्तख कें – कें करती हैं.
Elephants trumpet हाथी चिंघाड़ते हैं.
Flies buzz मक्खियाँ भनभनाती हैं.
Frogs croak मेंढक टर्राते हैं.
Hens cackle मुर्गियां कुड़कुड़ाती हैं.
Horses neigh घोड़े हिनहिनाते हैं.
Jackals howl सियार हुआ – हुआ करते हैं.
Lambs bleat मेमने मिमियाते हैं.
Lions roar सिंह दहाड़ते हैं.
Mice squeak चूहे चूं – चूं करते हैं.
Monkeys chatter बन्दर बड़बड़ाते हैं.
Nightingales sing बुलबुल गाती हैं.
Owls hoot उल्लू घुघुआते हैं.
Oxen low बैल डकारते हैं.
Parrots talk तोते बोलते हैं.
Pigeons coo कबूतर गुटर – गूं करते हैं.
Pigs grunt सूअर घुरघुराते हैं.
Puppies yelp पिल्ले भूँकते हैं.
Sheep bleat भेड़ें मिमियाती हैं.
Snakes hiss साँप फुफकारते हैं.
Wolves yell भेड़िये चिल्लाते हैं.